Dehradun News

उत्तराखंड: वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, मैनुअल फिटनेस सेंटर बंद कर दिए गए

CommercialVehicles
Ad

Dehradun : ATSFitnessCenter : CommercialVehicles : VehicleSafety : ManualFitnessBan : UttarakhandTransport : RTOUpdates : GarhwalKumaon : गढ़वाल और कुमाऊं संभाग में मैनुअल फिटनेस सेंटर अब बंद कर दिए गए हैं। गढ़वाल संभाग की बात करें तो पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी के कॉमर्शियल वाहन अब लंबी दूरी की फिटनेस के लिए हरिद्वार और देहरादून स्थित एटीएस सेंटर आना होगा। यह नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

पहले इन जिलों में मैनुअल फिटनेस के जरिए वाहन चालकों को राहत दी जाती थी। हालांकि पौड़ी, टिहरी और चमोली में एटीएस सेंटर का ढांचा तैयार किया जा रहा है। जब तकनीकी जांच की मशीनें लग जाएंगी, तो कॉमर्शियल वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।

आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों का तकनीकी परीक्षण अनिवार्य किया गया है। देहरादून जिले में सेलाकुई स्थित लांघा और डोईवाला के लाल तप्पड़, जबकि हरिद्वार जिले में बहादराबाद और रुड़की में एटीएस सेंटर स्थापित किए गए हैं।

प्रदेश में कुल चार लाख 17 हजार 94 कॉमर्शियल यात्री वाहन संचालित हो रहे हैं। गढ़वाल संभाग में लगभग ढाई लाख कॉमर्शियल वाहनों को फिटनेस के लिए अब देहरादून या हरिद्वार एटीएस सेंटर का रुख करना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top