Tehri News

उत्तराखंड: बाइक खाई में गिरी, रात हुई दुर्घटना, सुबह पता चला तो युवक की मिली लाश

accident
Ad

RoadAccident : BikeCrash : TehriGarhwal : FatalAccident : AnilKumar : Dhanaulti : TragicNews : FamilyLoss : NorthernIndia : PoliceInvestigation : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक अनिल कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा 24 दिसंबर की देर शाम नैनबाग तहसील क्षेत्र के ऐन्दी मोटर मार्ग पर फफरोग के पास हुआ।

अनिल कुमार, जो खैराड़ गांव के निवासी थे शाम करीब 6:30 बजे नैनबाग से घर लौट रहे थे। रात तक उनका कोई पता नहीं चला तो परिजन उनकी खोजबीन में जुट गए। अगले दिन 25 दिसंबर सुबह स्थानीय लोगों ने फफरोग के पास बाइक खाई में गिरी हुई देखी और पुलिस को सूचित किया।

नैनबाग पुलिस चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया, लेकिन तब तक अनिल कुमार की मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है…..और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खैराड़ गांव के प्रधान प्रदीप कवि ने कहा कि अनिल कुमार घर के अकेले कमाने वाले सदस्य थे…..जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके तीन छोटे बच्चे हैं और हादसे के बाद परिजन शोक में डूब गए हैं।

उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं….और इस घटना ने एक और परिवार को गहरे दुःख में डाल दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top