Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा: 1261 केंद्रों पर होगी परीक्षा, मूल्यांकन 29 केंद्रों में

UttarakhandBoardExams
Ad

UttarakhandBoardExams : HighSchoolExam : IntermediateExam : Ramnagar : ExamPreparation : EvaluationCenters : EducationDepartment : FairExams : SchoolExams : StudentSafety : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसके लिए रामनगर में सभी व्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक, मुख्य शिक्षा अधिकारी और संकलन केंद्रों के मुख्य नियंत्रक (प्रधानाचार्य) शामिल हुए। बैठक को माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल कुमार सती ने वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने नकल-मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने और अपने दायित्वों के प्रति पूरी सजगता बरतने पर जोर दिया।

बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने अधिकारियों से कहा कि मंडल और ब्लॉक स्तर पर आंतरिक सचल दल गठित किए जाएं। अपर सचिव बृज मोहन रावत ने परीक्षा के दौरान प्रशासनिक सहयोग लेने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा कुल 1261 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के बाद मूल्यांकन के लिए गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं…जहां परीक्षा की कापियों की जांच की जाएगी। परीक्षा में संवेदनशील और अति-संवेदनशील केंद्रों में एक-एक पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे।

यह बैठक सुनिश्चित करती है कि विद्यार्थियों की परीक्षा सुचारू, निष्पक्ष और नकल-मुक्त रूप से संपन्न हो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top