देहरादून: कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। यही बात हर जगह सुनाई दे रही है। लिहाजा बात का असर आंकड़ों में दिखा है। उत्तराखंड ने अगस्त महीने में कोरोना वैक्सीनेशन को नए आयाम पर पहुंचाया है। पिछले महीने सर्वाधिक लोगों को वैक्सीन देकर प्रदेश ने रिकॉर्ड बना दिया है।
16 जनवरी से प्रदेश भर में टीकाकरण शुरू हो गया था। धीरे धीरे वैक्सीनेशन ने गति जरूर पकड़ी है। जागरुकता में भी बढ़ोत्तरी हुई है। अगस्त में रिकॉर्ड बन गया है। बता दें कि बीते माह 26 लाख से ज्यादा लोगों ने कोविड टीके की पहली या दूसरी डोज लगवाई है। 93 प्रतिशत को कोविशील्ड जबकि सात फीसदी को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई है।
गौरतलब है कि शुरुआत से अब तक राज्य भर में 85 लाख से अधिक लोग वैक्सीन की डोज ले चुके हैं। जिसमें 76 प्रतिशत को पहली और 24 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई गई।
सरकार द्वारा कोविड पोर्टल पर जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 18 से 44 आयु वर्ग में 44.66 लाख, 45 से 60 आयु वर्ग में 23.22 लाख और 60 से अधिक आयु वर्ग के 17.28 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया गया है।
सरकार की मानें तो 31 दिसंबर 2021 तक टीकाकरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अगस्त महीने में हुए रिकॉर्ड टीकाकरण को देखते हुए ऐसा लगता भी है कि उत्तराखंड सही दिशा में आगे बढ़ा रहा है।
हालांकि ये नहीं भूलना चाहिए कि केंद्र की ओर से पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध होते रहना भी टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने में मददगार साबित हुआ है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के मुताबिक पिछले नौ महीने में अगस्त महीने टीकाकरण के हिसाब से रिकॉर्डतोड़ रहा।
प्रति माह कितनी लगी वैक्सीन डोज
महीना (2021) – वैक्सीन डोज की संख्या
जनवरी – 31228
फरवरी – 131080
मार्च – 514516
अप्रैल – 1338530
मई – 833149
जून – 1483185
जुलाई – 1506647
अगस्त – 2608272