
Bring Bill and Get Prize Mega Lucky Draw: रामनगर की सोनिया ने बिल लाओ ईनाम पाओ मेगा लकी ड्रा में इलेक्ट्रिक कार जीतकर खुशी का इजहार किया है। कार जीतने की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें फोन करके शुभकामनाएं दीं…जिससे सोनिया का उत्साह दोगुना हो गया। इससे पहले सोनिया इस योजना के तहत मोबाइल और घड़ी जीत चुकी हैं।
यह योजना वर्ष 2022 में राज्य सरकार द्वारा करदाताओं को कर भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने और जागरूक करने के लिए शुरू की गई थी। इसके तहत खरीदारी के बिल और जीएसटी नंबर विभागीय एप में अपलोड करने होते थे।
सोनिया मूल रूप से जिला पौड़ी गढ़वाल के सिमतोली गांव की निवासी हैं और वर्तमान में रामनगर के पीरूमदारा गांव चंद्रपुर तिवारी में रहती हैं। वे इन दिनों पति के साथ कोटद्वार में हैं। सोनिया बताती हैं कि जैसे ही पति आशीष थपलियाल ने खरीदारी के पक्के बिल अपलोड करना शुरू किया…उन्हें भी प्रेरणा मिली और उन्होंने स्वयं भी बिल और जीएसटी नंबर एप में अपलोड करना शुरू कर दिया।
सोनिया कहती हैं, “पहले मुझे इसी योजना में मोबाइल और घड़ी मिल चुकी हैं…लेकिन कार जीतने की उम्मीद नहीं थी। शायद इसी साल मार्च में एप बंद हो गया था। जैसे ही कोटद्वार में मोबाइल पर जीएसटी विभाग से कॉल आई और फिर मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दीं, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना में भाग लेने के लिए सोनिया का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि सोनिया के पति आशीष थपलियाल जल निगम कोटद्वार में सहायक अभियंता के पद पर हैं और उन्होंने भी इस योजना में मोबाइल जीता है।






