CM Corner

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक संपन्न, आठ प्रस्तावों को मिली मंजूरी

pushkar singh dhami
Ad

UttarakhandCabinet : CM_PushkarSinghDhami : CabinetMeeting : AjitPawar : PlaneAccident : HealthWorkersRules2026 : RevenueDepartment SIDCUL : TribalWelfare : GreenHydrogenPolicy2026 : : PrivateUniversity : Dehradun : DefenseMinistry : AdvancedLandingGround : देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। सचिवालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। बैठक में कुल आठ प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

बैठक की शुरुआत में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में निधन पर दुःख व्यक्त किया गया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

मुख्य बिंदु:

चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सेवा नियमावली 2026 को मंजूरी।

राजस्व विभाग के तहत भूमि मालिकों से परियोजनाओं के लिए भूमि की प्रति निर्धारित करने की प्रक्रिया तय।

उधम सिंह नगर में प्राग फॉर्म की 1354.14 एकड़ भूमि को औद्योगिक विकास के लिए सिडकुल को ट्रांसफर करने का संशोधन।

जनजाति कल्याण विभाग के ढांचे में पुनर्गठन और आवश्यक पदों की मंजूरी, ताकि योजनाएं बेहतर ढंग से लागू हो सकें।

उत्तराखंड जनजाति कल्याण राजपत्रित अधिकारी सेवा (संशोधन) नियमावली, 2025 को मंजूरी।

गैर कृषिकारी उपयोग के लिए भूजल पर जल मूल्य/प्रभार लागू करने का निर्णय।

राज्य में हरित हाइड्रोजन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड ग्रीन हाइड्रोजन नीति 2026 का प्रख्यापन।

शिक्षा क्षेत्र में उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2023 में संशोधन और जीआरडी उत्तराखंड नाम से नया विश्वविद्यालय स्थापित करने की मंजूरी।

गौचर और चिल्यालीसौड़ हवाई पट्टी को रक्षा मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार की सहमति से संयुक्त नागरिक और सैनिक संचालन के लिए एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के रूप में ट्रांसफर करने पर सहमति।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top