Dehradun News

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मामले की होगी CBI जांच,CM धामी ने दी संस्तुति

CM DHAMI
Ad

AnkitaBhandari : CBI : PushkarSinghDhami : Uttarakhand : JusticeForAnkita : SITInvestigation : StateGovernment : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता–पिता से हाल ही में मुलाकात की और उनके अनुरोध व भावनाओं का सम्मान करते हुए अंकिता भंडारी प्रकरण की CBI जांच कराने की संस्तुति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शुरू से अंत तक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया और सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कराया गया। SIT की गहन जांच और अदालत के निर्णय के बाद अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया पर फैल रही कुछ ऑडियो क्लिप्स के संबंध में भी अलग–अलग FIR दर्ज की गई हैं और जांच प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार की मंशा पूरी तरह स्पष्ट है और किसी भी तथ्य या साक्ष्य की अनदेखी नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि अंकिता केवल एक पीड़िता नहीं थी…बल्कि वह हमारी भी बहन और बेटी थी। उन्होंने पुनः स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पूरी दृढ़ता और संवेदनशीलता के साथ स्वर्गीय अंकिता को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top