Dehradun News

उत्तराखंड: स्कूल में बच्चों से रेत-बजरी ढुलवाना पड़ा भारी, प्रधानाचार्य निलंबित

Ad

देहरादून: राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित बंजारावाला में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां स्कूली बच्चों से रेत-बजरी ढुलवाने का काम कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

वीडियो में साफ देखा गया कि स्कूल ड्रेस पहने छोटे बच्चे तसले और फावड़े से रेत उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य को सेवा से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।

उप शिक्षा अधिकारी रायपुर को जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच में यह पाया गया कि बच्चों से वाकई में बाल श्रम कराया गया है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया और रायपुर ब्लॉक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

वहीं विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षिकाओं से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभाग ने साफ संकेत दिया है कि दोषी पाए जाने पर अन्य शिक्षिकाओं पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top