देहरादून: प्रदेश में बीते कुछ दिन गर्मी से लिहाज से अच्छे नहीं गुजरे। अप्रैल में ही मई-जून वाली सड़ी गर्मी पड़ने लगी है। गर्मी से बचने के लिए कोई उपाय काम नहीं कर रहा है। ऊपर से अब बिजली के संकट ने उत्तराखंडवासियों को परेशान कर दिया है। बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती का कोई तय समय नहीं है। इन दिनों किसी भी समय घंटों के लिए बिजली नदारद हो रही है।
इधर, हल्द्वानी में भी बिजली का संकट गहरा गया है। बीते तीन-चार दिनों में ना जाने कितनी बार बिजली ने आंख मिचोली का खेल खेला है। रात बिरात बार बार लाइट चली जा रही है। कई बार सुबह सात बजे से ही कटौती शुरू हो जा रही है। इस बिजली के संकट पर कांग्रेस भी लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में है। हालांकि अब मुख्यमंत्री धामी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है।
बिजली संकट के बीच सीएम धामी ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने अस्थाई व्यवस्था और बिजली के बढ़ते संकट को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर सॉल्यूशन के साथ आने को अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम धानी विभाग के बैकअप प्लान से भी नाखुश हैं। इस बाबत मुख्य सचिव ने भी दिए कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं।