Uttarakhand News

उत्तराखंड सरकार का नकल माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा: सीएम धामी

Ad

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उत्तराखंड सरकार ने नकल माफियाओं के खिलाफ देश का सबसे कड़ा कानून लागू कर अब तक 100 से अधिक आरोपियों को जेल भेजा है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में योग्यता और प्रतिभा के आधार पर 25,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। इन नियुक्तियों की परीक्षाएं बिना किसी भ्रष्टाचार और नकल के, पूरी पारदर्शिता से कराई गई हैं।

सीएम धामी ने दोहराया कि उनकी सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा, जब तक मैं जीवित हूं, राज्य के हर छात्र को न्याय दिलाना मेरा संकल्प है। आने वाली परीक्षाओं में यदि कोई नकल कराने की साजिश करेगा, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि प्रदेश में अगले एक साल में 10 हजार नई भर्तियां की जाएंगी, जिनका कैलेंडर जारी कर दिया गया है। ये नियुक्तियां भी पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराई जाएंगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सीबीआई जांच के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, “अभी SIT जांच कर रही है, पहले उसे पूरा होने दिया जाए। हमें किसी भी जांच से परहेज नहीं है। छात्रों के हित में जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे। CBI जांच से भी कोई परहेज नहीं है।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top