हल्द्वानी: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया। ब्रेसबेन टेस्ट जीतने के साथ टीम ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया। वैसे तो यह जीत पूरी टीम के योगदान से मिली है। शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की पहली पारी में बल्लेबाजी, नटराजन की गेंदबाजी और मोहम्मद सिराज के दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल….
इस सीरीज ने बता दिया है कि यह टीम अब दुनिया में कहीं भी जीत सकती है। लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल के 91 रनों की पारी ने भारत को जीत की राह दिखाई और पुजारा के संयम ने उस रास्ते पर चलने का भरोसा दिया। कहते हैं ना शुरुआत अच्छी हो तो अंजाम भी अच्छा होता है ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के साथ हुआ। युवा सुपर स्टार ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की पारी ने पूरी दुनिया को बता दिया कि क्यों उन्हें भविष्य का सितारा कहा जाता है। क्यों इस बल्लेबाज को पूरा क्रिकेट जगत स्पेशल कहता है।
पहले टेस्ट से बाहर रहने वाले इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित महसूस कराया है। रुड़की निवासी ऋषभ पंत के घर के बाहर जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने इस सीरीज़ में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। इस टेस्ट सीरीज में खेले तीन मैचों की 5 पारियों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाए और दो अर्धशतक भी लगाया। उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा। भारत की तरफ से इसके बाद सबसे ज्यादा रन पुजारा ने बनाए और चार मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 271 रन बनाए तो वहीं कप्तान रहाणे ने चार मैचों की आठ पारियों में 268 रन बनाए और तीसरे नंबर पर हे। रहाणे भारत की तरफ से शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी रहे।
तमाम मुश्किलों के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया पर, उसी के घर में 2-1 की इस एतिहासिक जीत में @RishabhPant17 ने अपना शानदार खेल दिखाकर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया है। ऋषभ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई।#AUSvsIND #INDvsAUS https://t.co/Jr2Zlb2EFU
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 19, 2021
पंत के प्रदर्शन की तारीफर हर जगह हो रही है। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में हुई क्रिकेट श्रृंखला में जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक शुभकामनाएं। संपूर्ण राष्ट्र को भारतीय टीम की उपलब्धि पर गर्व है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से प्रार्थना है कि टीम इंडिया भविष्य में भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा करती रहे। तमाम मुश्किलों के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया पर, उसी के घर में 2-1 की इस एतिहासिक जीत में @RishabhPant17 ने अपना शानदार खेल दिखाकर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया है। ऋषभ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई।