Uttarakhand News

दिल्ली जा रही उत्तराखण्ड रोडवेज बस की खत्म हो गई CNG, यात्रियों को दूसरी बस में बैठाना पड़ा


Uttarakhand Roadways Issues: CNG Buses Problems: Uttarakhand CNG Buses Responses:

गर्मियों में छुट्टियां मनाने के लिए देशभर से पर्यटक उत्तराखण्ड आते हैं। साथ ही उत्तराखण्ड से भी कई यात्री अन्य राज्यों की यात्रा करते हैं। ऐसे में हजारों यात्री प्रतिदिन बस से अपनी यात्रा पूरी करते हैं। उत्तराखण्ड रोडवेज की खस्ता हालत और लापरवाही की कई घटनाएं पिछले कुछ समय में सामने आई हैं। इसके चलते यात्रियों को भी मुश्किलों और असुविधा का सामना करना पड़ा है। उत्तराखण्ड रोडवेज की लापरवाही से यात्रियों को हो रही परेशानी उत्तराखण्ड के अलावा अन्य राज्यों में भी चर्चा का विषय बनती जा रही है। (Uttarakhand Buses Problems)

यात्रियों को हो रही परेशानी

रोडवेज की बसों में CNG खत्म होना और टायर पंचर होना अब तो जैसे आम बात हो गई है। CNG बसों द्वारा स्टेपनी साथ में ना रखने के कारण पंचर की स्थिती में यात्रियों के लिए कोई राहत का उपाय नहीं होता। ऐसे में उनके पास घंटों इंतजार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रहता। ऐसी ही एक घटना दून से दिल्ली के लिए चलने वाली बस नंबर 5202 से सामने आई है। CNG खत्म होने के कारण इस बस को मुजफ्फरनगर बाईपास पर दो घंटे खड़ा होना पड़ा। दो घंटे तक सड़क पर खड़े रहने के बाद रोडवेज बस के चालक ने CNG की व्यवस्था की। ऐसी ही घटना CNG बस संख्या 5201 के साथ भी घटी। ईंधन खत्म हो जाने के कारण बस को घंटों मुजफ्फनगर चौक पर खड़ा रहना पड़ा। (CNG Roadways Bus Issues)

कभी फट रहा टायर तो कभी खत्म हो रहा ईंधन

ईंधन खत्म होने के अलावा बस के टायर फटने से भी यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून से दिल्ली के लिए चली बस संख्या 5021 का मेरठ बाईपास के पास टायर फट गया। बस में स्टेपनी ना होने के कारण यात्रियों को दूसरी बसों की मदद से दिल्ली भेजा गया। इसके बाद देहरादून से एक और बस की मदद लेकर मेरठ बाईपास पर खड़ी बस तक स्टेपनी भेजी गई। बस नंबर 5206 की दील्ली जाते हुए CNG खत्म हो गई, बस को किसी भी तरह ISBT पहुंचाने के लिए प्राइवेट कंपनी की सहायता ली गई। मदद लेकर CNG की व्यवस्था करने के बाद बस को दिल्ली ISBT तक पहुंचाया गया। (Dehradun To Delhi Roadways Buses)

To Top