
Dehradun:Uttarakhand News:CongressUttarakhand:UttarakhandPolitics:PoliticalNews: कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के पदभार ग्रहण समारोह में पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों का बिगुल फूंक दिया। समारोह में कार्यकर्ताओं की भीड़ और जोश देख बड़े नेता उत्साहित नजर आए। पूरा कार्यक्रम एकजुटता और चुनावी तैयारी पर केंद्रित रहा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को पांडव और पंचमुखी रुद्राक्ष बताते हुए उत्साह बढ़ाया और नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि किसी को यह सोचना नहीं चाहिए कि पार्टी उनकी सीट हार जाए और बाकी सभी जीतें। बल्कि हर नेता को यह ध्यान देना होगा कि उनकी सीट जीती जाए। इस प्रयास से ही पार्टी पूरे चुनाव में सफलता हासिल कर सकती है। हरीश रावत ने प्रीतम सिंह को पार्टी का अर्जुन और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को भीम बताते हुए कहा कि संविधान, गांधी, नेहरू और अंबेडकर के सिद्धांतों को बचाने के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता और नेता पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं…जिसमें सबसे अधिक पेंशन और नौकरियां शामिल हैं।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी के सभी बड़े नेता एकजुट हैं और कोई आंतरिक झगड़ा नहीं है। केवल कुछ निचले स्तर के लोग अधिक उत्साहित होने का दिखावा कर गुटबाजी का दावा करते हैं….जिन्हें चिन्हित करना जरूरी है।
समारोह के दौरान कुछ बड़े नेताओं को मंच पर जगह नहीं मिल सकी…जबकि खराब साउंड सिस्टम ने संबोधन में परेशानी पैदा की। इसके बावजूद कार्यकर्ताओं की भीड़ और जोश देख नेताओं का उत्साह बढ़ गया। रावत ने कहा कि बिहार चुनाव में हार के बावजूद हाईकमान द्वारा नई जिम्मेदारी देने से उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं में जोश पैदा हुआ है…जो 2027 के चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगा।






