Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ा, संक्रमितों को किया जा रहा होम क्वारंटाइन


हल्द्वानी: कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने एक बार फिर शासन प्रशासन को अलर्ट होने पर मजबूर कर दिया है। एक तरफ जहां चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। वहीं, स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा भी चुनौती बन सकती है। बहरहाल, अब एक बार फिर संक्रमितों को होम क्वारंटाइन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। संक्रमण की पुष्टि होते ही होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी जा रही है।

सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार का कहना है कि देश और प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े जरूर हैं मगर अभी ज्यादा चिंता की बात नहीं है। फिर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोविड-19, सीजनल इन्फ्लूएंजा व अन्य श्वसन संबंधी रोगों से बचाव व नियंत्रण को आïवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी करवाई गई है।

Join-WhatsApp-Group

रविवार शाम को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। देहरादून में सर्वाधिक 21 मामले जबकि हरिद्वार में चार, नैनीताल में तीन व ऊधमसिंहनगर में दो लोग संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि राज्य में इस साल कोरोना के 521 मामले आए हैं। मौजूदा समय में 81 एक्टिव केस हैं तो वहीं इस साल छह मरीजों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ा है। पिछले कुछ दिनों में मामलों का प्रतिशत ऊपर की तरफ गया है।

To Top