देहरादून: कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में सरकार ने एक और फैसला लिया है। प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है। सीएम तीरथ सिंह रावत के निर्देशानुसार संक्रमण की रोकथाम के लिए यह फैसला लिया गया है। इसकी पुष्टि सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने की है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड में संक्रमण के काम मामले सामने आए हैं। जिस कारण सब उम्मीद लगाए बैठे थे कि शायद अब राज्य सरकार अनलॉक करने का फैसला लेगी। मगर फिलहाल कुछ दिनों तक सरकार कोई ढील नहीं देना चाहती है। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि व्यापारियों की मांग बाजारों को 7:00 से 10:00 के बजाए सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा बड़ी अपडेट यह है कि राशन और किराने की दुकानों हेतु आम जनता को 28 मई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु आवाजाही में छूट रहेगी। सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही जिम्मेदारी है। कोरोना के मामलों में कमी आएगी तो आगे ढील दी जाएगी।
इस पर डालें नज़र
1. दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच नहीं बल्कि अब सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी
2. सप्ताह में राशन और जनरल स्टोर की दुकानें एक दिन खुलेंगी
3. राशन और जनरल स्टोर की दुकानें खोलने की तारीख 28 मई तय हुई
4. प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 1 जून सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा