देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 1292 नये मामले सामने आए है। पांच कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 352177 पहुंच गया है। सोमवार को 294 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया। उत्तराखंड में कुल 332949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सोमवार को देहरादून जिले से 441 ,हरिद्वार से 254 , नैनीताल जिले से 220, ऊधमसिंह नगर से 193 , पौडी से 147, टिहरी से 28, चंपावत से 07, पिथौरागढ़ से 12, अल्मोड़ा 36, बागेश्वर से 07, चमोली से 15 , रुद्रप्रयाग से 14, उत्तरकाशी से 09 कोरोना संक्रमित हुए हैं। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 5009 है। इधर रिकवरी रेट 94.54 प्रतिशत पहुंच गया है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए हैं और 46,569 लोगों की रिकवरी हुई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी ने कल 146 मरीजों की जान ले ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।