Uttarakhand News

उत्तराखंड में 4 महीने बाद आए सबसे कम कोरोना के मामले,अब केवल तीन कंटेनमेंट जोन


हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। रविवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के केवल 82 मामले सामने आए हैं। वहीं 122 लोगों ने इस बीमारी को हराया है। फरवरी के बाद उत्तराखंड में इतने कम मामले देखे गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 339619 हो गए हैं, जबकि 7088 लोगों की मौत भी हुई है।

पिछले 24 घंटों में देहरादून जिले में 38 ,हरिद्वार में 06 , नैनीताल जिले में 04, उधमसिंह नगर में 06 ,पौडी में 06, टिहरी में 06, चंपावत में 04, पिथौरागढ़ में 02 , अल्मोड़ा में 01, बागेश्वर में 04, चमोली में 01, रुद्रप्रयाग में 02 और उत्तरकाशी से 02 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। अब तक उत्तराखंड में 3 लाख 24 हजार 249 मरीजो ने कोरोना वायरस को हराया है। केवल 2465 एक्टिव केस हैं और कटेंनमेंट जोन की संख्या भी 3 है।

Join-WhatsApp-Group
To Top