हल्द्वानी: गुरुवार को उत्तराखंड में 6251 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 174867 हो गए हैं जिसमें से 120350 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 3129 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। इसके अलावा 85 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 2502 हो गया है।
राज्य में 48318 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 68.82 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक CURFEW घोषित कर दिया गया है। ये नियम पूरे राज्य के लिए लागू किया गया है। वहीं अब शादियों में केवल 50 लोगों की एंट्री का नियम बना दिया गया है।
गुरुवार को उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 198 बागेश्वर में 107 चमोली में 125 चंपावत में 157 देहरादून में 2207 हरिद्वार में 1163 नैनीताल में 673 पौड़ी गढ़वाल में 253 पिथौरागढ़ में 33 रुद्रप्रयाग में 150 टिहरी गढ़वाल में 163 ऊधम सिंह नगर में 827 और उत्तरकाशी में 195 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य भर में 219 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं ।