Sports News

उत्तराखण्ड के मयंक मिश्रा ने इंग्लैंड में झटके 5 विकेट, टीम को दिलाई एक और जीत


Mayank Mishra Uttarakhand: ECB Cricket League: Uttarakhand Cricketers:

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन और उन्हें लगातार मिल रही सफलता की चर्चा हर जगह हो रही है। विभिन्न खेलों में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रौशन करने वाले यह सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। भारत में IPL 2024 की समाप्ति के साथ पूरे सीजन में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की विशेष चर्चा भी हुई। इसके बाद 2024 T20 विश्वकप की शुरुआत हो गई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ी विदेशी क्रिकेट लीग में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड की YORKSHIRE CRICKET SOUTHERN PREMIER LEAGUE में Cleethorpes क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलने वाले मयंक मिश्रा के प्रदर्शन के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। (Mayank Mishra ECB Cricket League)

Join-WhatsApp-Group

मयंक मिश्रा का इंग्लैंड में कमाल

आज हम बात करेंगे मयंक मिश्रा के एक और शानदार प्रदर्शन की जिसके चलते विरोधी टीम को लोहे के चने चबाने पड़े। Cleethorpes क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए मयंक ने अपनी गेंदबाजी से टीम को सीजन की शुरुआत से ही कई मैच जिताए हैं। इसके कारण उनका टीम में सम्मान भी बढ़ा है साथ ही विदेशी मीडिया भी उनके प्रदर्शन पर लेख भी लिख चुका है। देवभूमि उत्तराखंड से इंग्लैंड का सफर तय कर अपने जूनून के बल पर प्रशंसा हासिल करने वाले मयंक मिश्रा ने अपने परिवार, परिचितों और प्रशंसकों के चेहरे पर ख़ुशी लाने का काम किया है। जी हाँ, Treeton क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेलते हुए मयंक ने अकेले 5 विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई है। (Mayank Mishra Brilliant Bowling Performance)

आधी टीम को अकेले किया आउट

पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी Treeton क्रिकेट क्लब की टीम की शुरुआत ही लड़खड़ाने से हुई। बल्लेबाजी करने उतरा Treeton क्रिकेट क्लब का टॉप, मिडिल और लोवर ऑर्डर पूरी तरह से फेल नजर आया। इसके पीछे मयंक मिश्रा की शानदार और सफल बॉलिंग प्रदर्शन था। मयंक ने Treeton क्रिकेट क्लब के एक ओपनर, मिडिल ऑर्डर के दो और लोवर ऑर्डर के दो बल्लेबाजों को वापस डग आउट भेज दिया। मयंक ने 12.2 ओवर में 1.38 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए केवल 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके चलते Treeton क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 102 रनों पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए Cleethorpes क्रिकेट क्लब ने मात्र 22 ओवरों में 105 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। बता दें कि मयंक का बॉलिंग प्रदर्शन इस मैच का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन था। (Mayank Mishra Took 5 Wickets Against Treeton Cricket Club)

To Top