देहरादून: क्रिकेट के मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों की मेहनत दिखती है। लेकिन उनके पीछे जो लोग काम करते हैं, वे पर्दे के पीछे ही रह जाते हैं। जरूरी है कि खिलाड़ियों की तरह की टीम के सपोर्ट स्टाफ की उपलब्धियों को भी सेलिब्रेट किया जाए। इसी कड़ी में उत्तराखंड के लिए एक गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के लिए उत्कृष्ट काम करने पर मीनाक्षी नेगी (हैड फिजियो गर्ल्स) को बीसीसीआई द्वारा NCA CAMP के लिए फिजियो नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड क्रिकेट में सेवाएं दे रही मीनाक्षी नेगी की इस उपलब्धि से पूरे राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड क्रिकेट टीम को सेवा देने से पहले मीनाक्षी अन्य राज्यों की टीम को भी बतौर फिजियोथैरेपिस्ट सेवा दे चुकी हैं। मीनाक्षी नेगी को सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी के लिए बतौर फिजियोथैरेपिस्ट इंडिया सी में जोड़ा गया था। अब मीनाक्षी को एनसीए कैंप के लिए चुना गया है। इस मौके पर सीएयू ने भी मीनाक्षी को बधाई दी हैं।