Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के सौरभ रावत ने रणजी में जमाया शानदार शतक, युवाओं ने इस अंदाज में दी बधाई…


हल्द्वानी: क्रिकेट कैलेंडर में भाग ले रहे उत्तराखंड टीम ने एक बार फिर क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीम उत्तराखंड के सिक्किम के खिलाफ मैदान पर उतरी पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उत्तराखंड क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 38 रन पर उसने अपने 4 विकेट खो दिए थे।

https://www.facebook.com/himalyancricketacademyhaldwani/videos/2459014894115508/

Join-WhatsApp-Group

टीम के लिए संकटमोचक का किरदार निभाने वाले सौरव रावत ने एक बार फिर टीम को परेशानी से उभारा और मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। सौरभ रावत ने रजत भाटिया के साथ पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी । दोनों ही खिलाड़ियों ने उत्तराखण्ड की ओर से पहला शतक जमाया। रजत भाटिया 121 रन बनाकर आउट हुए, वहीं सौरव रावत 115 रन पर खेल रहे हैं। दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड टीम ने अबे रन बना लिए हैं और उसके पांच बल्लेबाज अभी भी बाकी है।

बात इस सीजन की करें तो हल्द्वानी के सौरभ रावत शानदार फॉर्म में है। उन्होंने इस सीजन में 4 फिफ्टी और एक शतक जमाया है। खास बात है कि सौरभ की पारी ने टीम को हर वक्त मुश्किल से उभारा। सौरभ की शतक के बाद हल्द्वानी में खुशी का माहौल है। स्थानीय युवा खिलाड़ियों ने सौरभ रावत को अपने ही अंदाज में बधाई दी। वहीं स्थानीय कोच दान सिंह कन्याल ने कहा कि सौरभ ने अपने आप को इस सीजन में साबित किया है। उसकी हर पारी मैच के लिए अहम साबित हुई है। उम्मीद है कि वो आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन कर ऊंचे मंच में आने के दावे को मजबूत करेगा। सौरभ रावत ने सिक्किम के खिलाफ 256 बॉलो में नाबाद 115 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान तीन छक्के और 7 चौके लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सौरभ रावत का यह पहला शतक है।

 

 

To Top