नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में टीम उत्तराखण्ड ने शानदार शुरुआत की। उत्तराखण्ड की टीम ने पहले मुकाबले में सर्विसेज को तीन विकेट से मात देकर अपने टी-20 करियर की पहली जीत दर्ज की। यह पहला मौका है जब टीम उत्तराखण्ड सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग ले रही है। इससे पहले विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन ने उत्तराखण्ड के युवाओं ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीता। टीम ने अपने प्रदर्शन से खेल प्रेमियों को उम्मीद दी की आने वाले दिनों में वो पहचान बना सकते हैं।
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के पहले मुकाबले में सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। बल्लेबाजी में सर्विसेज की ओर से नकुल वर्मा 48, राहुल सिंह 27, कप्तान रजत पालीवाल नाबाद 54 और विकास हथवाला ने 18 रनों का योगदान दिया। टीम उत्तराखण्ड की ओर से गेंदबाजी में सन्नी सिंह, सन्नी कश्यप, रजत भाटिया और हिमांशु बिष्ट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखण्ड की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए रजत भाटिया और करणवीर कौशल ने 72 रनों की साझेदारी की। करणवीर कौशल के रूप में उत्तराखण्ड को पहला झटका लगा। करणवीर ने शानदार 58 रनों की पारी खेली। इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। पहले झटके के बाद उत्तराखण्ड का विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 16 रन के भीतर टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और मुकाबले में सर्विसेज ने पकड़ बनानी शुरू कर दी थी।
उत्तराखण्ड की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी गिरीश रतूड़ी ने उठाई। उन्होंने 49 रनों की पारी खेलकर टीम को मुकाबले में वापस ला दिया और उत्तराखण्ड ने मुकाबले को तीन विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके अलावा रजत भाटिया 20, हिमांशु बिष्ट 10 और शिवम ने 13 रनों का योगदान दिया।