
Uttarkashi News : Yamunotri Highway : School Bus Accident : Landslide : Boulder Fall : Student Safety : यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विकासनगर से 27 स्कूली बच्चों को लाखामंडल दर्शन के लिए ले जा रही एक बस पर अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा आ गिरा।
हादसा उस वक्त हुआ जब बस डामटा के पास से गुजर रही थी। पहाड़ी से गिरा एक बड़ा बोल्डर बस का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसा, जिससे बस में सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बस चालक की सूझबूझ से बस को तुरंत किनारे लगाया गया और बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसी दौरान पहाड़ी से चट्टानी मलबा गिरकर बस संख्या UK07PA 0039 पर आ गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार खतरा बना रहता है और पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
पुरोला थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने कहा कि इस घटना में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस से लाखामंडल दर्शन के लिए रवाना कर दिया गया है।
घटना के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पहाड़ी मार्गों पर चल रहे कार्यों के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की मांग की है….ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।






