Jobs

उत्तराखंड डीएलएड 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ा मौका, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Ad

Uttarakhand: D.El.Ed Exam 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) ने द्विवर्षीय डीएलएड (D.El.Ed) प्रशिक्षण 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 की रात 11:59 बजे तक आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2025 तय की गई है, जबकि ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने का अवसर 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद 22 नवंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • अभ्यर्थी के पास सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना आवश्यक है।
  • एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से केवल एक उम्मीदवार का पंजीकरण स्वीकार किया जाएगा।
  • आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य होगा।
  • आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से सूचना पुस्तिका डाउनलोड कर पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।
  • अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि वे निर्धारित पात्रता मानकों को पूरा करते हैं, अन्यथा उनका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवार: ₹600
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति: ₹300
  • सभी वर्गों के दिव्यांग उम्मीदवार: ₹150

पात्रता
डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार का स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है।

आधिकारिक वेबसाइट: www.ukdeled.com

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top