Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: दिल्ली के छात्र नैनीताल घूमने आए, टेंपो खाई में गिरा

tempo falls into ditch
Ad

RoadAccident : Nainital : TempoTraveler : ChildrenInjured : Uttarakhand : RescueOperation : TrafficSafety : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीमताल-हल्द्वानी रोड पर भयंकर सड़क हादसा हुआ। बोहराकून के पास छात्रों से भरे टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से 27 लोग घायल हो गए हैं…जिनमें 24 बच्चे शामिल हैं। घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल पहुंचाया गया…जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से 25 बच्चों का ग्रुप नैनीताल और कैंची धाम घूमने आया था। लौटते समय भीमताल-हल्द्वानी रोड पर टेंपो अनियंत्रित होकर लगभग 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और पेड़ पर रुक गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला।

हादसे में 2 वयस्क और 16 बच्चों का उपचार CHC भीमताल में किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया।

नैनीताल पुलिस के अनुसार संकरी सड़क और ट्रैवलर के पीछे लगातार पास मांगने वाली कार के चलते चालक का नियंत्रण खोना हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। चालक अमित कुमार ने कहा कि वाहन का टायर पास देते समय सड़क से बाहर निकल गया…जिससे वाहन खाई में गिर गया।

एसडीआरएफ और पुलिस ने सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने का काम तेजी से किया। प्रशासन और पुलिस घटना की जांच कर रहे हैं और सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top