Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: पति ने दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी को दिया तलाक, बच्चों समेत निकाला घर से बाहर

TripleTalaq
Ad

Haldwani : UttarakhandNews : DomesticViolence : IllegalRelationship : TripleTalaq : WomenRights : FamilyDispute : PoliceCase : गौलापार क्षेत्र में पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से एक महिला का परिवार पूरी तरह टूट गया। इस मामले में महिला के दो मासूम बच्चों की पढ़ाई भी छूट गई है। पीड़िता ने पुलिस से ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।

बनभूलपुरा नई बस्ती निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया। महिला का कहना है कि उसे तीन तलाक देकर बच्चों सहित घर से निकाल दिया गया।

पीड़िता के अनुसार उसकी शादी 28 जनवरी 2014 को मुस्लिम रीति-रिवाज से गौलापार के बागजाला निवासी युवक से हुई थी। शुरुआती कुछ साल सब ठीक रहा….लेकिन बाद में पति के मोबाइल फोन में दूसरी महिला की तस्वीरें मिलने पर उसे शक हुआ। जांच करने पर पति के अवैध संबंधों की जानकारी सामने आई।

महिला ने कहा कि जब उसने इसका विरोध किया तो पति उसके साथ मारपीट करने लगा। कुछ समय बाद पति दूसरी महिला को घर लाने लगा और विरोध करने पर जान से मारने और घर से निकालने की धमकी देने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि 6 मार्च 2025 को पति और ससुराल पक्ष ने उसके और बच्चों के साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला ने यह भी कहा कि शादी के समय उसके पिता ने दहेज में बाइक, घरेलू सामान और जेवर दिए थे….लेकिन पति ने उन्हें लौटाने से इंकार कर दिया।

महिला का कहना है कि वह लंबे समय तक परिवार बचाने की उम्मीद में पुलिस के पास नहीं गई….लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी ससुराल पक्ष की ओर से कोई मदद नहीं मिली। फिलहाल वह अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है।

इस मामले में काठगोदाम थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top