Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: कार में अंगीठी जलाकर सोए ड्राइवर की मौत, नोएडा से लाए थे पर्यटक

driver
Ad

Nainital : Taxi Driver Death : Charcoal Heater : Accidental Death : नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल पहुंचे टैक्सी चालक मनीष गंधार (सिरोहा, यमुनापार, मथुरा, उत्तर प्रदेश) की अंगीठी की गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। चालक को वाहन के भीतर सुबह बेसुध अवस्था में कंबल ओढ़े हुए पाया गया।

जानकारी के अनुसार, मनीष गंधार शनिवार को अपने टैक्सी वाहन संख्या यूपी16-जेटी-8565 से नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल पहुंचे थे। रात करीब 9 बजे उन्होंने सूखाताल पार्किंग में वाहन खड़ा कर, वाहन के भीतर कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए। सुबह 8:30 बजे तक जब वे नहीं उठे, तो पार्किंग कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाल हेम चंद्र पंत और टीम मौके पर पहुंचे। चालक को बाहर निकालने के लिए उन्होंने शीशा तोड़ा….लेकिन उसे मृत पाया गया। चालक के मुंह से छाग निकल रहा था। प्रथम दृष्टया मौत अंगीठी की गैस के कारण हुई प्रतीत हो रही है।

पुलिस ने चालक के स्वजनों को सूचित कर पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top