Uttarkashi News

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में फिर दहशत, भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को घरों से दौड़ाया

File Photo
Ad

देहरादून: राज्य के पहाड़ी इलाके भूकंप के लिए काफी संवेदनशील माने जाते हैं। यहां हर हफ्ते या हर महीने इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बार उत्तरकाशी जिले के बड़कोट यमुनोत्री घाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार शाम करीब 4:52 पर आए इस भूकंप ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बड़कोट यमुनोत्री घाटी के अलावा पुरोला व मोरी तहसील में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 बताई गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी और बताया कि फिलहाल जिले में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

बता दें कि भूकंप का केंद्र हिमांचल बताया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह भी बताया कि पूरी स्थिति पर नजर बनी हुई है। गौरतलब है कि इस भूकंप के झटके यमुनोत्री धाम तक महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि लोगों को घरों से निकलकर खुले मैदान की ओर दौड़ना पड़ा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top