Pithoragarh News

उत्तराखंड: पत्नी को करवा चौथ पर गिफ्ट देने के लिए लूटी बुजुर्ग की रकम

crime news
Ad

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी को करवा चौथ पर साड़ी और उपहार देने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने एक 72 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी से 24,000 लूटे और उसी रकम से पत्नी के लिए साड़ी खरीदी। हालांकि यह प्यार ज्यादा दिन तक छिपा नहीं रह सका…पुलिस ने लूट के महज तीन दिन बाद आरोपी को धर दबोचा।

क्या है पूरा मामला?
10 अक्टूबर की सुबह पिथौरागढ़ नगर के तिलढुकरी में रहने वाले फैयाज खान जब दुकान बंद कर लौट रहे थे, तभी एक युवक ने उन्हें धक्का देकर 24,000 लूट लिए और फरार हो गया। पीड़ित के पोते की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सुरागों की मदद से पुलिस ने 28 वर्षीय सागर सोराड़ी को ऐंचोली से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सागर ने बताया कि उसने करवा चौथ पर अपनी पत्नी को साड़ी और अन्य उपहार देने के लिए लूट की योजना बनाई थी।

पहले की रेकी, फिर वारदात को दिया अंजाम
सागर ने बुजुर्ग व्यापारी की पहले रेकी की और जैसे ही वे सुनसान गली में पहुंचे, उन्हें धक्का देकर रुपये लेकर भाग गया। इसके बाद सागर ने 3,000 से ज्यादा की साड़ी खरीदी और पत्नी को करवा चौथ पर गिफ्ट दी। पुलिस ने लूटी गई राशि में से ₹17,130 नकद और खरीदी गई साड़ी बरामद कर ली है।

आदतन अपराधी है आरोपी
एसपी के अनुसार सागर पहले भी मोबाइल लूट और स्मैक तस्करी जैसे मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट समेत 5 केस दर्ज हैं। वह जिले से बाहर भागने की तैयारी में था….लेकिन पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top