
ऋषिकेश: ऋषिकेश में मंगलवार को एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के दौरान नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने एम्स के पास शिवाजी नगर तिराहे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह इलाका नगर निगम की ओर से जीरो जोन घोषित किया जा चुका है बावजूद इसके लंबे समय से ठेली और रेहड़ी वालों द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था।
सुबह नगर निगम की टीम जब जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची तो कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब गुस्साई महिलाओं ने नगर निगम कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर गर्म दाल से भरा पतीला फेंक दिया। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ…लेकिन घटना ने मौके की संवेदनशीलता को बढ़ा दिया।
नगर निगम की टीम ने विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी रखी और करीब एक दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया।
नगर निगम की बोर्ड बैठक में शिवाजी नगर तिराहे को जीरो जोन घोषित किया गया है। इसके बावजूद यहां ठेली, रेहड़ी और अवैध पार्किंग के चलते आए दिन ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। एम्स जैसे प्रमुख संस्थान के पास अतिक्रमण के चलते एंबुलेंस और मरीजों को भी आवाजाही में कठिनाई हो रही थी।
एम्स चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट और नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, इसलिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
पुलिस ने साफ कहा है कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






