Entertainment

यूट्यूब से हटा उत्तराखंड का मशहूर गीत गुलाबी शरारा, गायक इंद्र आर्य ने वीडियो जारी कर जताया दुख


Gulabi sharara Inder Arya song:- उत्तराखंडी गीत–संगीत के क्षेत्र में अपना अलग कीर्तिमान स्थापित करने वाले गीत “गुलाबी शरारा” से तो हम सब ही वाकिफ है। ये वो गीत है, जिसने अपनी प्रसिद्धि के चलते उत्तराखंड की संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाई। कुछ महीनों पहले उत्तराखंड के मशहूर गायक इंद्र आर्य द्वारा गाए गए गीत “गुलाबी शरारा” (gulabi sharara) ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश दुनिया में तहलका मचा दिया था। अपने कई सारे सुपरहिट गीत, उत्तराखंड को देने वाले मशहूर गायक इंद्र आर्य द्वारा गाए गए गीत “गुलाबी शरारा” को बहुत कम समय में ही 140 मिलियन व्यूज प्राप्त हो गए थे। इस गीत ने कहीं ना कहीं उत्तराखंड संगीत जगत में एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया था। यह उत्तराखंड का पहला लोकगीत था, जिसे इतने व्यूज़ मिले।

बॉलीवुड के कलाकार से लेकर तमाम विदेशी लोग तक इस गीत पर रील्स बना रहे थे। लेकिन हाल ही में संगीत प्रेमियों को एक बहुत बड़ा झटका लगा, जब पता चला कि इंद्र आर्य का गीत गुलाबी शरारा यू ट्यूब से हटा दिया गया।बता दें कि ‘गुलाबी शरारा’ गीत कॉपीराइट के स्ट्राइक के चलते यूट्यूब से हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि, गीत कि धुन एक पूराने पहाड़ी गीत से मिलती जुलती होने के कारण ये सुपरहिट गीत ‘गुलाबी शरारा’ स्ट्राइक के चलते अब यूट्यूब से हट चुका है।

Join-WhatsApp-Group

इस गीत के हटने से लोगों के बीच काफ़ी मायूसी देखने को मिली है। सुपरहिट गीत के गायक इंद्र आर्य ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए अपने दुख को बयां किया है। इंदर आर्य ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, उत्तराखंड के हर गीत की धुन कहीं ना कहीं एक दूसरे से मिलती जुलती है। ऐसे में इस गीत की धुन भी पुराने गीत से मिलती जुलती होगी। अगर कॉपीराइट स्ट्राइक देना था, तो पहले ही बता देते। 140 मिलियन व्यूज़ के बाद इसे हटाना गलत है। अपने द्वारा अपलोड की गई पोस्ट में इंद्र आर्य ने बोला कि लोग अगर किसी का अच्छा नहीं कर सकते तो उन्हें किसी का बुरा भी नहीं करना चाहिए।

बताते चलें की सोशल मीडिया में इंद्र आर्य को सपोर्ट करते हुए लोग गीत को वापस यू ट्यूब में लाने के लिए पोस्ट करते नज़र आ रहे हैं।

To Top