
UttarakhandFestival : Pushkar Singh Dhami : RohiniEvent : CulturalHeritage : Tourism : WomenEmpowerment : LocalArtists : PravasiUttarakhandis : PMVikasBhiVirastBhi : UttarakhandCulture : DevelopmentAndTradition : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के रोहिणी में आयोजित ‘उत्तराखण्ड महोत्सव रोहिणी–02’ में प्रवासी उत्तराखण्डियों, लोक कलाकारों और युवाओं के साथ संवाद किया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण, पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और लोक विरासत को समर्पित इस आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर ‘उत्तराखण्ड के सितारे’ सम्मान से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सौरभ जोशी, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज गोरखेला और लोक गायिका कल्पना चौहान को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन लोक कलाकारों को मंच और सम्मान देने के साथ-साथ समाज में सेवा और संस्कारों की भावना भी बढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्डी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से गहराई से जुड़े हुए हैं और पारंपरिक गीत-संगीत, वेशभूषा एवं नृत्य राज्य की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत बनाते हैं।
धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकास भी और विरासत भी” के मंत्र के अनुरूप पर्यटन, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के पुनर्विकास में लगातार कार्य कर रही है। केदारनाथ और बदरीनाथ के पुनर्निर्माण ने न केवल आस्था को सशक्त किया है….बल्कि स्थानीय रोजगार और पर्यटन को भी नया आयाम मिला है।
उन्होंने महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण आजीविका और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों जैसे ‘लखपति दीदी योजना’, ‘एक जनपद-दो उत्पाद’ और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ की भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने सीमित संसाधनों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद उल्लेखनीय प्रगति की है और युवाओं को रोजगार, किसानों को आय और पलायन को रोकने में सफल हुआ है।






