
GunFiring : LandDispute : PanjanhediVillage : Haridwar : AmitChauhan : SachinChauhan : PoliceInvestigation : RishikeshAIIMS : SPAbhayPratapSingh : AtulChauhan : BJPConflict : SelfDefenseClaim : हरिद्वार के पंजनहेड़ी गांव में बुधवार सुबह भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। प्रशासनिक टीम सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया और अचानक गोली चल गई।
गोली लगने से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। साथ ही एक अन्य ग्रामीण किशनपाल को भी गोली लगी और उन्हें भी हायर सेंटर भेजा गया।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि घटना में दो लोग घायल हुए हैं। प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद था…लेकिन विवाद के दौरान तनाव बढ़ गया और अचानक फायरिंग हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद बीजेपी से जुड़े अतुल चौहान और भाजयुमो के प्रदेश मंत्री तरुण चौहान के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई में बदल गया। इसी बीच अतुल चौहान ने वीडियो जारी कर दावा किया कि उसने सेल्फ डिफेंस में लाइसेंसी हथियार से गोली चलाई।
पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।






