Uttarakhand News

उत्तराखंड: सरकारी क्वार्टर में वन दरोगा मृत पाए गए, मचा हडकंप

Forest officer
Ad

HALDWANI LIVE NEWS : हल्द्वानी के कोटाबाग में तैनात एक वन दरोगा शुक्रवार सुबह अपने सरकारी कमरे में बेसुध हालत में पाए गए। उन्हें तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया…जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतक पूरन चंद्र आर्या मूल रूप से शांतिपुरी नंबर-3 पंतनगर, ऊधमसिंह नगर के निवासी थे और कोटाबाग में वन विभाग में कार्यरत थे। गुरुवार रात उन्होंने खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। रात तक उनकी हालत सामान्य थी…लेकिन शुक्रवार सुबह कर्मचारियों ने उन्हें बेहोश पाया।

दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं आया तो कर्मचारियों ने चिंता जाहिर की और कमरा खोला। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ले जाया गया…लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूरन चंद्र आर्या अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। कोमवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top