Dehradun News

उत्तराखंड: ऋषिकेश में वन सर्वे बना जाम की वजह, रेल और सड़क यातायात ठप

rishikesh news
Ad

Rishikesh : ForestSurveyProtest : MansaDeviCrossing : TrainHalted : TrafficJam : RailwayDisruption : UttarakhandNews : मंशा देवी रेलवे फाटक पर रविवार को वन सर्वे के विरोध में स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया। जाम के कारण रेलवे और सड़क यातायात दोनों बुरी तरह प्रभावित रहे। हालात ऐसे बने कि ऋषिकेश से रवाना हुई दो ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा।

जानकारी के अनुसार गंगानगर एक्सप्रेस को मंशा देवी फाटक से कुछ दूरी पहले रोक दिया गया…..जबकि कोच्चिवाली एक्सप्रेस को वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया। जाम के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बापू ग्राम के पास नंदू फार्म क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप वाहनों को आंतरिक मार्ग पर जाने से भी रोक दिया। इससे ऋषिकेश से लेकर आईडीपीएल गेट नंबर दो तक करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

रविवार को वन विभाग द्वारा वन सर्वे का तीसरा दिन था….लेकिन विरोध के चलते कई इलाकों में विभागीय टीमों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। जाम और विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे ट्रैक पर ट्रेन संचालन पूरी तरह प्रभावित रहा।

स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। देर शाम तक हालात सामान्य कराने की कोशिश जारी रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top