Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड: टेस्ट ड्राइव के बहाने फॉर्च्यूनर उड़ाई, घेराबंदी में आरोपी कार छोड़कर हुआ फरार

Fortuner
Ad

काशीपुर: शहर में कार चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी फॉर्च्यूनर कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। इसी विज्ञापन के जरिए एक युवक ने संपर्क किया और कार खरीदने की इच्छा जताई।

टेस्ट ड्राइव के दौरान दिया झांसा

खरीददार बनने का नाटक कर युवक रामनगर से काशीपुर पहुंचा और कार की टेस्ट ड्राइव मांगी। कार मालिक ने अपने बेटे को उसके साथ भेज दिया। ड्राइव के दौरान युवक ने गाड़ी में तकनीकी खराबी की बात कही। जब मालिक का बेटा जांच करने लगा तो सब सही मिला। इसी बीच आरोपी ने प्यास लगने का बहाना बनाया और बेटे को पानी लाने भेज दिया। जैसे ही बेटा उतरा युवक कार लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने किया पीछा

घटना की जानकारी मिलते ही पिरूमद्वारा पुलिस चौकी को सतर्क किया गया। पीछा करने पर आरोपी प्रतापपुर बैरियर तक पहुंचा…जहां उसने बैरियर तोड़ दिया और आगे चल रही एक कार को टक्कर मार दी। घेराबंदी कड़ी होती देख आरोपी फॉर्च्यूनर छोड़ मौके से फरार हो गया।

फर्जी पहचान से किया संपर्क

जांच में पता चला है कि आरोपी ने फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया था। पुलिस को शक है कि वह किसी संगठित गैंग का हिस्सा हो सकता है जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में चेकिंग अभियान चला रही है। इस घटना ने ऑनलाइन खरीद-फरोख्त की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top