Dehradun News

उत्तराखंड: पिता की कार के पहिये के नीचे दबने से चार वर्षीय मासूम की मौत!

CarAccident
Ad

Dehradun News : Child Accident : Road Safety : Car Accident : Tragic Incident : Minor Death : देहरादून में एक दर्दनाक हादसे में चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह घटना झबरेड़ा क्षेत्र की है…जहां परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार झबरेड़ा निवासी रवि कुमार जो कि किराए पर कार चलाते हैं शाम के समय अपनी कार को घर के आंगन में बैक कर खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान उनका चार वर्षीय बेटा घर का दरवाजा खोलकर अचानक बाहर आ गया और कार के पीछे खड़ा हो गया।

कार के पीछे होने की जानकारी पिता को नहीं थी और जब उन्होंने कार पीछे की….तो बच्चा पहिए के नीचे दब गया। तुरंत चीख सुनकर परिवार ने बच्चे को निकालने की कोशिश की….लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।

इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग और पड़ोसी भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा उपायों के प्रति लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top