Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड: दुबई में फंसे चार युवकों ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार, SSP ने लिया संज्ञान

Job Scam
Ad

Uttarakhand : Rudrapur : UAE : Dubai ; YouthFraud : JobScam : SSPAction : PoliceInvestigation : SafeReturn : EmploymentScam : उत्तराखंड के रुद्रपुर और खटीमा के चार युवाओं का सपना था विदेश में नौकरी करने का, लेकिन धोखाधड़ी ने उनकी जिंदगी मुश्किलों में बदल दी। हाल ही में दुबई से चार युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उधमसिंह नगर के SSP मणिकांत मिश्रा से मदद की गुहार लगाई।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले की जांच तुरंत खटीमा कोतवाली पुलिस को सौंप दी और रामपुर (यूपी) पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।

पीड़ितों की पहचान इस प्रकार हुई है: जुगेश और लल्लन प्रसाद (खटीमा), विशाल शर्मा और रंजीत सिंह (रामपुर, यूपी)। उन्होंने आरोप लगाया कि खटीमा और रुद्रपुर के दो एजेंटों ने उन्हें दुबई में ‘पानी की टूटी पैकिंग’ का झांसा देकर भेजा और इसके बदले उनसे मोटी रकम वसूली। दुबई पहुंचते ही एजेंटों ने उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए और अत्यधिक गर्म और प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर किया।

वीडियो में युवकों ने कहा कि विरोध करने पर उन्हें धमकियां भी दी गईं…जिससे वे भय और असहाय स्थिति में फंसे।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पीड़ितों के स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही एजेंटों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस युवाओं को सुरक्षित भारत वापस लाने के प्रयास भी कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top