
रुद्रपुर: निप्पोन इंडिया म्यूचुअल फंड की हल्द्वानी शाखा में 93 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि ब्रांच ऑपरेशन्स एग्जिक्यूटिव, ब्रांच मैनेजर समेत सात कर्मचारियों ने सिस्टम एक्सेस और डिजिटल हस्ताक्षरों का गलत इस्तेमाल कर जाली दस्तावेज बनाए और निवेशकों के रिकॉर्ड में हेरफेर की।
कंपनी के अधिकृत अधिकारी सचित मेहरा ने साइबर क्राइम थाना पंतनगर में तहरीर दी। जांच में पता चला कि आरोपी गौरव कुमार गर्ग ने अपने साथियों के साथ मिलकर inactive निवेशक खातों की पैन, ई-मेल, मोबाइल और बैंक जानकारी फर्जी दस्तावेजों से बदल दी। इसके बाद तीन निवेशकों के फोलियो से लगभग 93 लाख 85 हजार रुपये की नकदी निकाली गई।
गौरव गर्ग ने धोखाधड़ी की रकम में से 80 लाख रुपये अपने नियंत्रण वाले खाते में ट्रांसफर कर कई ज्वेलरी स्टोर्स में भेजे। एटीएम कार्ड और ओटीपी का भी दुरुपयोग कर उन्होंने कई नकद निकासी की और रकम अपने सहयोगियों में बांटी।
जुलाई 2024 से अगस्त 2025 तक चली आंतरिक जांच में पता चला कि आरोपितों ने कई जाली हलफनामे और बैंक घोषणाएं तैयार कीं। साथ ही फर्जी निवेशक प्रोफाइल भी बनाई गई। साइबर क्राइम थाना पंतनगर प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में मंगलवार रात आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।






