
Uttarakhand : Free Residential Facility : Senior Citizens : Dehradun : राजधानी देहरादून के रायवाला स्थित राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह में 15 जनवरी से वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क आवासीय सुविधा शुरू हो जाएगी। वृद्ध आवास में रहने से लेकर भोजन तक की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
इस आवास में 25 वृद्ध और अशक्त व्यक्तियों के लिए मुफ्त रहन-सहन की सुविधा उपलब्ध होगी। जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग ने सुविधा के बारे में जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7500351411 भी जारी किया है। इच्छुक वृद्धजन और उनके परिवार इस नंबर पर संपर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि भोजन की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 15 जनवरी से सभी निवासियों को निशुल्क पौष्टिक और संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अभी तक पांच वृद्धजन के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, और पूरे आवास में 25 लोगों के रहने की व्यवस्था तैयार है।
संपर्क के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी का मोबाइल नंबर: 9412114011






