Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की बेटी हर्षिका ने जीता योग रत्न का खिताब, “रबर डॉल” के नाम से जानता है देश

Ad

Uttarakhand: Haldwani: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। योग की दुनिया में “रबर डॉल” के नाम से पहचानी जाने वाली नन्हीं हर्षिका रिखाड़ी ने एक बार फिर अपनी कला से सबको प्रभावित किया है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के देवलचौड़ बंदोबस्ती की रहने वाली हर्षिका को हाल ही में योग रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।

7 सितंबर को देहरादून में ऋषिकुल योगपीठ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के महाशिखर सम्मेलन में हर्षिका ने आर्टिस्टिक योग प्रस्तुति देकर बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब हासिल किया। इसी दौरान उन्हें योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इससे पहले भी हर्षिका को पिछले वर्ष दिल्ली में योग रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।

हल्द्वानी में कक्षा 4 की छात्रा हर्षिका की इस उपलब्धि पर परिवार और विद्यालय में खुशी की लहर है। हर्षिका की सफलता ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top