देहरादून: अफसरों और जनता के बीच की दूरी को कुछ ही अफसर कम कर पाते हैं। काफी अधिकारी तो अपनी शानो शौकत दिखाने मे ही उलझ कर रह जाते हैं। ऐसी ही एक शान दिखाने के चलते अधिकारियों को फटकार लगी है। प्रदेश सरकार द्वारा अब अफसरों की गाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। टैक्सी में सफेद नंबर प्लेट मिली तो चालान काटा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सचिवालय में कई अधिकारियों द्वारा टैक्सी पर पीली की जगह सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने की खबर कुछ दिनों पहले सामने आई थी। नियमों के मुताबिक टैक्सी पर पीली प्लेट होनी अनिवार्य है। ऐसे में नियमों को तोड़ने वाले अफसरों को राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से पहले हिदायत दी गई और अब आदेश जारी किया जा रहा है।
आदेश जारी होने के बाद कोई भी अधिकारी सचिवालय में टैक्सी में सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। अपर सचिव प्रताप शाह ने जानकारी दी और बताया कि इस संबंध में एक-दो दिन में गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। सफेद प्लेट होने पर कार्रवाई होगी। आरटीओ भी चालान कर सकता है। बता दें नंबर प्लेट से छेड़छाड़ हुई तो 500 रुपए तक जुर्माने और गाड़ी के चालान का नियम है।