Uttarakhand News

उत्तराखंड की स्नेह राणा ने चमकाया देश का नाम, धामी सरकार ने किया सम्मान का ऐलान !

Ad

Sneh Rana: Uttarakhand: Cricket: CM Dhami: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

उत्तराखंड की बेटी एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। राजधानी देहरादून के पास स्थित सिनोल गांव की रहने वाली स्नेह राणा ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया।

राज्य की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा से फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई दी और 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा ने अपनी मेहनत, संकल्प और प्रतिभा के दम पर उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्नेह की सफलता प्रदेश और देश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर काम कर रही है। स्नेह जैसी बेटियां हमारे लिए गर्व का विषय हैं।”

स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करती रहेंगी।

गौरतलब है कि स्नेह राणा ने विश्व कप के क्वार्टर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 28 रन बनाए और दो विकेट भी झटके।

स्नेह ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, 2016 में घुटने की चोट के कारण उन्हें कुछ वर्षों तक मैदान से दूर रहना पड़ा। पांच साल बाद, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया और भारत को हार से बचाते हुए मैच ड्रॉ कराया था।

आज स्नेह राणा न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उनकी मेहनत और जज्बे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि “बेटियां किसी से कम नहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top