Uttarakhand News

उत्तराखंड: सरकार ने अवकाश की डेट को बदला, 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी घोषित


Uttarakhand: Diwali: Holiday: उत्तराखंड सरकार ने दिवाली पर्व के अवसर पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके अनुसार 31 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 1 नवंबर 2024 को सभी सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से खुले रहेंगे। पहले इस दिन को भी सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे संशोधित किया गया है ताकि सरकारी सेवाएं और कार्य सुचारू रूप से जारी रह सकें।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि  प्रसिद्ध रामदत जोशी पंचाग समेत दूसरे जाने माने पंचांगों के आधार पर एक नवंबर के दिन दीपावली का पर्व मनाने की राय दी। जबकि काशी और दूसरे पंचाग के आधार पर 31 अक्टूबर को देश में दीपावली मनाने की तैयारी है।

To Top