Jobs

उत्तराखंड में पीसीएस के 122 पदों पर भर्ती, नए अपडेट पर डाले नजर !


Uttarakhand: Jobs: उत्तराखंड सरकार ने प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 122 पदों पर भर्ती का अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। अब आयोग इस प्रस्ताव का अध्ययन कर जल्द ही भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। प्री परीक्षा जून में आयोजित होने की संभावना है।

Ad

अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने आयोग सचिव को यह अधियाचन भेजा है। इसमें विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रस्तावित की गई है, जिनमें डिप्टी कलेक्टर के 3, डीएसपी के 7, वित्त अधिकारी के 10, सहायक निदेशक वित्त के 6, उप निबंधक श्रेणी-2 (वित्त विभाग) के 12, सहायक आयुक्त राज्य कर के 13, राज्य कर अधिकारी के 17, सहायक नगर आयुक्त के 7, कार्य अधिकारी (जिला पंचायत) के 2, उप शिक्षा अधिकारी के 14, जिला समाज कल्याण अधिकारी के 1, अधीक्षक समाज कल्याण के 3, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के 4, सहायक गन्ना आयुक्त के 1, जिला परिवीक्षा अधिकारी के 1, सूचना अधिकारी के 3, संपादक के 1, फीचर लेखक के 1, सहायक निदेशक कृषि के 8, सहायक निदेशक सांख्यिकी के 1, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के 2, प्रादेशिक मौन विशेषज्ञ के 2, सांख्यिकी अधिकारी-2 के 1, और सहायक निदेशक रेशम के 2 पद शामिल हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top