देहरादून: भू कानून को लेकर बीते कुछ महीनों से प्रदेश के लोगों ने अपनी आवाज को काफी बुलंद किया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू में ही इसे लागू करने की दिशा में कदम उठाया था। एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। बता दें कि ये समिति इस महीने ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
मुख्यमंत्री धामी भू कानून को लागू करने के लिए प्राथमिकता से काम कर रहे हैं। ऐसे में इसके लागू होने की आशंकाएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि गठित समिति ने 2003 से लेकर अब तक भू-कानून के उपयोग को लेकर जिलों से प्राप्त रिपोर्ट पर मंथन किया। डीएम से रिपोर्ट मिली तो कई अलग तथ्य सामने आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भू कानून की जरूरत समिति ने भी महसूस की है। ऐसे में अब अंतिम सप्ताह में सरकार को अंतरिम रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके साथ ही 23 जून को बैठक भी बुलाई गई हैं। जिसमें भू कानून पर चर्चा की जाएगी। समिति अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि इस माह के अंतिम हफ्ते में समिति अंतरिम रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। हर तरफ जून में ही भू कानून को लागू करने की चर्चाएं होने लगी हैं।