Jobs

आपकी तैयारी पूरी तो है ना…उत्तराखंड में 854 पदों पर भर्ती का Exam चार व पांच दिसंबर को होगा

आपकी तैयारी पूरी तो है ना...उत्तराखंड में 854 पदों पर भर्ती का Exam चार व पांच दिसंबर को होगा

देहरादून: परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के बाद काउंटडाउन शुरू हो जाता है। जैसे समूह-ग के तहत 13 विभागों में होने वाली भर्ती के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। जी हां, करीब 854 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। बता दें कि परीक्षा चार और पांच दिसंबर को तीन पालियों में आयोजित होगी।

आपको याद होगा कि बीते समय में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी के 381, ग्राम पंचायत अधिकारी के 292, सहायक प्रबंध उद्योग के 70, सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35, सुपरवाइजर (महिला सशक्तीकरण व बाल विकास विभाग) के 34, मैट्रनकेयर सह हास्टल इंचार्ज के 16 व डाटा आपरेटर (सूचना व जनसंपर्क विभाग) के नौ पदों पर भर्ती निकाली थी।

Join-WhatsApp-Group

इनके अलावा आयोग ने सहायक स्वागती (पर्यटन विकास परिषद) के छह, सहायक चकबंदी अधिकारी के चार, छात्रावास अधीक्षक के तीन, सहायक समीक्षा अधिकारी (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के दो, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग) के एक व संवीक्षक (सूचना व लोक संपर्क विभाग) के एक पद पर भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

गौरतलब है कि करीब दो लाख 16 हजार 519 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। अब आयोग ने परीक्षा की तिथि व अभ्यर्थियों की संख्या का विवरण जारी किया। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने जानकारी दी और बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा होगी।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण परीक्षा आयोजित करने में करीब एक वर्ष का विलंब हो गया। मगर अब परीक्षा के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। बहरहाल आयोग द्वारा जल्द ही वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर परीक्षा केंद्रों की सूची और अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड किया जाना है।

To Top