
Uttarakhand : Almora : GreenFieldHighway : Infrastructure : Tourism : HalDWani : RoadConnectivity : कुमाऊं अंचल के लिए बड़ी सौगात के रूप में हल्द्वानी से अल्मोड़ा तक ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पूरा होने के बाद पहाड़ों की कठिन यात्रा आसान हो जाएगी और हल्द्वानी-अल्मोड़ा की दूरी सिर्फ दो घंटे में पूरी की जा सकेगी।
वर्तमान में कुमाऊं के प्रवेश द्वार से अल्मोड़ा तक यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। संकरे मार्ग और पर्यटकों की भीड़ के कारण जगह-जगह जाम लगते हैं। खासकर भीमताल और कैंची धाम के पास जाम आम समस्या बन गया है….जिससे हल्द्वानी-अल्मोड़ा की यात्रा लगभग पांच घंटे तक लग जाती है।
नई दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने परियोजना पर चर्चा की।
हल्द्वानी से भवाली तक डबल लेन रोड बनाई जाएगी।
गुलाब घाटी में डबल लेन के साथ एलिवेटेड पुल प्रस्तावित।
भीमताल के टॉप से सड़क निकाली जाएगी।
रामगढ़-मुक्तेश्वर होते हुए मौना-लाट-सरसों तक सड़क जाएगी।
पहाड़ी मार्गों की दूरी कम करने के लिए टनल निर्माण का भी प्रस्ताव है।
भारत सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। इसमें ड्रोन सर्वे भी कराया जाएगा ताकि निर्माण में कोई परेशानी न आए।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि सीमांत जिलों को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड हाईवे को मंजूरी मिली है। यह परियोजना यातायात सुगम करेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।






