हल्द्वानी: कुमाऊँ के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी मे लगातार बढती अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अब सीसीटीवी कैमेरो का सहारा लेनी जा रही है। ताकि अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाया जा सके l हल्द्वानी की आबादी लगभग 3 लाख के आसपास है और शहर मे कई ऐसी जगह है जहॉ हमेशा भीड़ रहती हैl
https://youtu.be/JqS3whdFF8E
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है की वर्तमान समय मे 35 सीसीटीवी कैमेरे शहर के विभिन्न जगहों पर लगाये गये है जो की शहर मे आने जाने वाले सभी लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैl वही पूरे शहर को सीसीटीवी कैमेरे मे कैद करने के लिए विधायक निधि और अन्य लोगो के सहयोग से 69 कैमरे और शहर में लगाने की तैयारी की जा रही है जिसका मानेटरिंग मुखानी थाना से किया जायेगा l साथ ही अन्य जगहों और थाना क्षेत्रों में कैमरे लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है जिसकी मंजूरी मिलते ही नये जगहों का चयन किया जायेगा और वहॉ भी सीसीटीवी कैमेरे लगाने का काम किया जाएगा।
हम आपको बता दे की शहर मे पिछले कुछ महिनों में अपराधिक घटनाये तेजी से बढ़ी है जिनको रोकने मे हल्द्वानी पुलिस नाकाम साबित हो रही है कुछ अपराधिक घटनाओं के खुलासे मे सीसीटीवी कैमेरे से पुलिस को काफी मदद मिली थी, जिसको ध्यान मे रखकर पुलिस ने पूरे शहर को सीसीटीवी से लैस करने का फैसला लिया है। सीसीटीवी कैमरे के सहारे चलने वाली हल्द्वानी पुलिस अपराध को किस हद तक रोकने में कामयाब होगी ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।