Nainital-Haldwani News

यह इवेंट उत्तराखण्ड के युवाओं को मॉडलिंग की दुनिया में देगा नई उड़ान, हल्द्वानी में ऑडिशन


हल्द्वानी:  मॉडलिंग में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 की तलाश शुरू हो गई है, जिसकी शुरुआत हल्द्वानी से होने वाली है। इस इवेंट के लिए काठगोदाम रानीबाग स्थित रॉयल विंडर में ऑडिशन 11 नवंबर होने वाले है।

ऑडिशन देने के लिए इच्छुक मॉडल्स इस इवेंट में पार्ट ले सकते है। उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 इवेंट का ऑडिशन राज्य के 9 शहरों में होना है। यह इवेंट DHR PRODUCTION & ONE LIFE ENTERTAINMENT के बैनर तले आयोजित कराया जा रहा है।  ऑडिशन में पार्ट लेने वालें मॉडल्स की उम्र 15-25 साल होनी चाहिए। ऑडिशन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 फिनाले दिसंबर में होगा जिसके मुख्य जज क्रिस्टिना ( फेमिना मिस इंडिया ईस्ट, एमटीवी लव स्कूल सेमी फाइनलिस्ट) और शिरन शोबनी ( एसटीवी रॉडिज़ एक्ट्रीम सेमी फानलिस्ट) होंगे।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 के पहले ऑडिशन में यह मॉडल्स होंगे जज-

  • सचिन ललवानी- डाइरेक्टर वन लाइफ प्रोडक्शन, मिस्टर उत्तराखण्ड रनरअप, मिस्टर पॉपुलर
  • रेनू मॉर्या-मैनेजिंग डायरेक्टर डीएचआर प्रोडक्शन, मिस्टर एंड मिस इंडिया फाइनलिस्ट , मिस कैटवॉकर
  • आस्था ठाकुर- मिस इंडिया दिल्ली, मिस मारवेल विनर, MTCU फाइनलिस्ट
  • उन्नति पटवाल- मिस उत्तराखण्ड

इस इवेंट के बारे में  DHR PRODUCTION की डाइरेक्टर हेमा मॉर्या ने बताया कि मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है। इवेंट में भाग लेने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। उन्होंने कहा कि वहीं युवाओं को जजों से फैशन की दुनिया व लाइफ स्टाइल के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 खिताब अपने नाम करने वाले मॉडल्स को गोवा ट्रिप,मिस्टर एंड मिस इंडिया रियलिटी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री,अमोज़न शूट,सेलिब्रेटी शूट,ब्रांड एम्बेसडर,ब्रांड शूट और वीडियो एंड में मौका मिलेगा।

To Top